धुमधाम से मनायी गई बी. बी. एम. महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती।

0 Comments

दिनांक 23.09.2022 को बी.बी.एम. महाविद्यालय में झारखंड के भीष्म पितामह , झारखंड आंदोलन के पुरोधा , बी. बी. एम. महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो एवं उनके पुत्र स्वर्गीय राजकिशोर महतो की जयंती धुमधाम से मनायी गई। इस क्रार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारी , छात्र- छात्राएँ , समाजसेवी एवं नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो० अमरेश भंडारी एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ . करमचंद महतो ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंदरी विद्यायक श्री इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ . लीलावती कुमारी, डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा एवं बिनोद बाबु के प्रपोत्र श्री राहुल कुमार उपस्थित थे । क्रार्यक्रम में डॉ. पी. सी . मंडल , प्रो० एस . मंडल , डॉ० एन. प्रसाद , डॉ॰ एन .सी . महतो, प्रो. बी.डी. प्रसाद , डॉ. एस. खातुन , डॉ. नीलम सिन्हा, प्रो. निर्मल महतो , प्रो० दीपारानी महतो , प्रो. नारायण महतो ,प्रो. एम . एम . महतो , डॉ. ममता कुमारी ,प्रो. परिमल महतो , प्रो० संतोष महतो , प्रो॰ बिरेन्द्रर प्र .यादव, प्रो० उषा कुमारी, प्रो० शिखा रानी महतो , प्रो. पुष्पा कुमारी एवं श्री सुनील महतो, पांचु महतो , श्री धमेन्द्रर महतो, श्री डब्लु कुमार महतो उपस्थित रहे । इस शुभ अवसर पर खेल कुद , भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्‌घाटन किया गया । अतिथियो का स्वागत महाविद्यालय के पूर्ववती छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने स्वागत गीत गाकर किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *