बी.बी.एम. महाविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो के 100 वाँ जयंती समारोह महाविद्यालय परिवार द्वारा मनाया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव श्री राहुल कुमार , विश्विद्यालय प्रतिनिधि डॉ. लिलावती कुमारी , प्राचार्य डॉ. पी. सी. मंडल , शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे। विनोद बाबु के समाधि स्थल में माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन और सभागार में विद्याथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । फुटबॉल , प्रश्नोतरी , भाषण, नृत्य , निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय में स्वास्थय जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया।
समारोह में झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री सुदेश महतो , विधायक लंबोदर महतो महाविद्यालय के बिनोद जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए ।