बी.बी.एम. महाविद्यालय, बलियापुर में ” Issues and challenge in Multidisciplinary Research and Pratice ” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया गया ।
इस सेमिनार में BBMK विश्वविद्यालय धनबाद के प्रति कुलपति प्रो. डॉ. पवन कुमार पोद्दार , पूर्व विधायक सिन्दरी के श्री आनंद महतो , वर्तमान सिन्दरी विधायक की पत्नी श्रीमति तारा देवी , BBMK विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. लीलावती कुमारी , SKBM विश्वविद्यालय पुरूलिया के डॉ. अपूर्वा साहा, प्रतिक महाविद्यालय बिहार के डॉ. सुनिल कुमार ,TRD बेंगलुरु कर्नाटक के डॉ. केतन कुमार मिश्रा , RVS महाविद्यालय चास के डॉ. नरेन्द्र सिंह , BBM महाविद्यालय के सचिव श्री राहुल कुमार , BBM महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. सी. मंडल , BBM महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षेकतर कर्मचारीगण एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे । सेमिनार का संचालन BBM महाविद्यालय के प्रो. अमरेश प्रसाद भंडारी ने किया ।
सभी विद्वानो ने उपरोक्त विषय पर अपने – अपने विचार व्यक्त किये । सेमिनार को सफल बनाने में NCC के विद्याथियों का विशेष योगदान रहा ।